एसपी ने की लंबित अपराधों की समीक्षा

उज्जैन। जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये शनिवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस कंट्रोलरूम पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये क्राइम मीटिंग आयोजित की। जिसमें जिले के अनुभाग में शामिल बड़नगर, खाचरौद, महिदपुर और मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारियों को बुलाया गया। मीटिंग के दौरान एसपी ने जिलाबदर बदमाश, आदतन आरोपियों, आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण, अवैध शराब, हथियार, जुआ-सट्टा, गौ हत्या, तस्करी के साथ गैर जमानती अपराधों में शामिल आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिये। शहर में आगामी त्यौहारों, जुलूस और समारोह के दौरान सुरक्षा के यातायात को बेहतर बनाने की बात भी एसपी ने अधिनस्थ अधिकारियों से कही। क्राइम मीटिंग के दौरान सीएम हेल्पलाइन, संपत्ति संबंधी अपराध, महिला अपराध, नकबजनी, चोरी और वाहन चोरी का निराकरण भी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को चिन्हित कर नजर रखने के निर्देश दिये है। समीक्षा के दौरान बड़नगर, इंगोरिया, खाचरौद, भाटपचलाना, घट्टिया थाना प्रभारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही नहीं करने और निराकरण का स्तर निम्न पाया जाने पर कर्यव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के चलते थाना प्रभारियों की वेतन वृद्धि रोकने और अर्थदंड संबंधी कार्रवाई प्रारंभ की। थाना प्रभारियों के साथ ही जांच अधिकारियों, अनुसंधानकर्ताओं को मामले में लापरवाही बरतने पर नगद अर्थदंड से दंडित किये जाने के निर्देश जारी किये है।