रिमांड पर इंजीनियर अभय राठौर, इनकम पर टिकी पुलिस की जांच

 

इंदौर। नगर निगम में हुए सवा सौ करोड़ रुपए के घोटाले का मुख्य आरोपी अभय राठौर 15 मई तक रिमांड पर है। राठौर की संपत्ति, इनकम टैक्स रिटर्न और बैंक खातों की जांच चल रहा है। उधर, घोटाले में लिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 59 वर्षीय निलंबित एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने 15 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार इंजीनियर द्वारा फर्जीवाड़ा करना स्वीकार किया है। उसने कुछ कर्मचारियों के नाम बताए है जो शासकीय फाइलें उपलब्ध करवाते थे।

लोकायुक्त में हुई शिकायत

जोन-3 के डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक राठौर के खिलाफ आर्थिक अपराध ब्यूरो, लोकायुक्त में भी शिकायतें हो चुकी है। पुलिस उसकी संपत्ति की जांच के साथ साथ इनकम टैक्स रिटर्न का रिकार्ड जांच रही है ताकि घोटाले की जांच से लिंक जोड़ी जा सके। उधर पुलिस ने आरोपी राहुल बढ़ेरा, राजकुमार सालवी और मोहम्मद जाकिर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।