भोपाल में मासूम से होस्टल में दुष्कर्म करने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार

 

एफआईआर के बाद 13 दिन मामले को लटकाए रखा पुलिस ने, अब मजबूरी में की कार्रवाई

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने निजी स्कूल के संचालक मिनीराज मोदी को आठ वर्षीय मासूम से छात्रावास में दुष्कर्म के मामले में सोमवार देर रात अंततः गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस मामले को जांच के नाम पर 13 दिन लटकाए हुए थी। ऐसा पहली बार देखने को मिला , जब मासूम बच्ची के मामले में पुलिस ने तीन बार मेडिक्ल कराया और शहर की जानी मानी चार स्त्री रोग विशेषज्ञों की सलाह ली गई। इसके पीछे पुलिस की नीयत क्या थी, यह तो वही जानें, लेकिन बाल कल्याण समिति के सामने मासूम के बयान में भी घटनाक्रम के दोहराने के बाद पुलिस को आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर होना ही पड़ा।

हम बता दें कि श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाले 38 वर्षीय महिला मिसरोद थाने में 30 अप्रैल को एक निजी स्कूल के छात्रावास में पढ़ने वाली उनकी आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची थी। बाद में पुलिस ने इस मामले में शुरूआत में तीन अज्ञात आरोपियों पर दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की वजह बच्ची की मां का आपराधिक रिकार्ड निकाला और उसके बाद मासूम का तीन बार मेडिक्ल कराया गया, जबकि इससे पहले मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने ऐसा नहीं किया था। इस मामले में जांच के नाम पर पूरे 13 दिन बाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस ने अभी उन दो की गिरफ्तारी नहीं की है, जिन्होंने बच्ची के साथ घटना में आरोपी की मदद की थी।