बस से टकराया आर्मी का ट्रक, 4 की मौत, मृतकों में दो जवान, 10 घायल

राजगढ़ । राजगढ़ में सोमवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं। रॉन्ग साइड से आ रही कार आर्मी के ट्रक से टकरा गई। इसके बाद कार और ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चले गए। इस लेन से गुजर रही बस से ट्रक जा टकराया। फिर बस हाईवे से नीचे उतरकर एक मकान में जा घुसी। मरने वालों में दो जवान और दो यात्री शामिल हैं।

Author: Dainik Awantika