बिस्तरग्रस्त बहु दिव्यांग वृद्ध कमलाबाई की मृत्यु पूर्व मतदान की इच्छा हुई पूर्ण

-सेवाधामवासी दिव्यांगों, बुजुर्गों और युवाओं के साथ बौद्धिक दिव्यांगों, एचआईवी और क्षय रोगियों ने किया मतदान

-एंबूलेंस से स्ट्रेचर और उसके बाद पहुंची पिंक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया
उज्जैन। सेवाधामवासी दिव्यांगों, बुजुर्गों और युवाओं के साथ बौद्धिक दिव्यांगों, एचआईवी और क्षय रोगियों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है। आश्रम की बिस्तरग्रस्त बहु दिव्यांग वृद्ध कमलाबाई की मृत्यु पूर्व मतदान की इच्छा भी इसमें पूर्ण हुई है। अम्बोदिया विधानसभा 215 घट्टिया स्थित मतदान केन्द्र पर सभी ने मतदान किया है।

मतदान की शुरूआत में ही आश्रम के दोनों पैरों से दिव्यांग विजय बाथम को साथ लेकर आश्रम संचालक सुधीर भाई ग्राम अम्बोदिया विधानसभा 215 घट्टिया स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और सबसे पहले मतदान किया। मतदान के अंतिम क्षणों में सुधीर भाई, कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, अवन्तिका, सुमित एवं समस्त आश्रमवासियों के साथ एम्बूलैंस से बिस्तरग्रस्त बहु दिव्यांग वृद्ध माँ कमलाबाई को लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे। इस अवसर पर मालवी पगड़ी और नवीन वस्त्रों में सजे, धजे डेढ़ सौ से अधिक आश्रमवासियों के मतदान में आश्रम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमावत, विडियोग्राफर मास्टर सुमित कुमार, बेबी, शगुन, संध्या, आकाश आदि ने मतदान सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग किया। खास यह है कि पूर्ववत लोकसभा चुनाव में पिंक आदर्श मतदान केन्द्र का निर्माण सेवाधाम आश्रम द्वारा किया गया। मतदान केन्द्र के पीठसीन अधिकारी, बीएलओ सहित सभी तैनात शासकीय अधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी दिव्यांगों के सुलभ मतदान में अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण मतदान सम्पन्न कराया।