महिला के अंतिम संस्कार से पहले चक्रतीर्थ पहुंची पुलिस -घर में लगाई थी फांसी, रिश्तेदार ने दी सूचना

उज्जैन। वृद्ध महिला ने रविवार को फांसी लगी। परिजनों ने फंदे से उतारा और शाम को अंतिम संस्कार के लिये चक्रतीर्थ पहुंच गये। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। चिमनगंज थाना क्षेत्र के अवंतिपुरा में रहने वाली संगीता पति ब्रजेश महावर 52 वर्ष ने दोपहर को घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने उसे लटका देखा तो नीचे उतारा, संगीता की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने रिश्तेदारों को निधन की सूचना दी और अंतिम संस्कार की तैयारी करने के बाद शाम को चक्रतीर्थ पहुंचे गये। जहां दाह संस्कार की तैयारी शुरू की गई। तभी चिमनगंज थाना पुलिस को मृतक महिला के पुलिसकर्मी रिश्तेदार ने सूचना देकर बताया कि फांसी लगाने वाली महिला का पुलिस को सूचना दिये बिना अंतिम संस्कार किया जा रहा है। एएसआई हाकमसिंह नायक, आरक्षक योगेश शर्मा चक्रतीर्थ पहुंचे गये। जहां परिजनों से पूछताछ में फांसी लगाने की बात सामने आने पर अंतिम संस्कार रूकवाया गया। शाम 5.30 बजे शव अर्थी सहित जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। मामले में मर्ग कायम किया गया है। परिजनों का कहना था कि संगीता मानसिक रूप से बीमार थी। उपचार ाी कराया जा रहा था। फांसी लगाने के बाद मौत होने पर उन्हे कोई आपत्ति नहीं थी। जिसके चलते अंतिम संस्कार के लिये चक्रतीर्थ लेकर गये थे। पुलिस का कहना था कि सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर घटनास्थल की जांच करने के साथ परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें।