ट्रेक्टर अनियंत्रित होने के बाद 15 फीट गहरी खंती में गिरा-गर्दन की हड्डी टूटने पर हुई युवक की मौत

उज्जैन। ट्रेक्टर लेकर खेत जा रहे युवक का र तार से नियंत्रण बिगड़ गया और अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे उतरकर 15 फीट गहरी खंती में जा गिरा। युवक के गर्दन की हड्डी टूटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घट्टिया तहसील के पानबिहार चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम बोरखेड़ा से रविवार दोपहर संतोष बाबूलाल जाट 25 वर्ष को परिजन मृत अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद गर्दन की हड्डी टूटने से मौत होना बताया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख अस्पताल चौकी पुलिस को मर्ग सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस दौरान सामने आया कि संतोष घर से खेत की ओर ट्रेक्टर लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। ग्रामीणों की मदद से उसे खंती से बाहर निकाला गया था। परिजनों का कहना था कि परिवार खेती किसानी करता है। संतोष का विवाह नहीं हुआ था। उसका एक छोटा भाई है।