4 पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

 

 

उज्जैन। ऑडिट ऑनलाइन कार्य न करने पर जिला पंचायत सीईओ  मृणाल मीना ने चारों  कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। चारों को तीन दिवस में सूचना-पत्र का जवाब अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों का रिकार्ड ऑडिटर को उपलब्ध करवाते हुए ऑडिट ऑनलाइन कार्य नहीं करवाने का कारण स्पष्ट करते हुए लिखित में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

उज्जैन जिले की जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत जाफला के प्रभारी सचिव राकेश निनामा एवं ग्राम रोजगार सहायक, जनपद पंचायत तराना की ग्राम पंचायत तोबरीखेड़ा के निलम्बित सचिव प्रमोद श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत नैनावद के प्रभारी सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक गोपाल देवड़ा और ग्राम पंचायत नैनावद के ही तत्कालीन पंचायत सचिव नासीर खान के द्वारा वर्ष 2021-22 का ऑडिट ऑनलाइन कार्य में लापरवाही बरती जाकर अनियमितता की गई। इसे लेकर जिला पंचायत सीईओं ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए हैं। अनुपस्थिति अथवा जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एकतरफा कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व संबंधित सचिवों का रहेगा।