March 28, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। सांची दूध उत्पादकों को ज्यादा रुपए चुकाएगा, फिर भी दूध के दाम नहीं बढ़ाएगा। नए साल के लिए यह फैसला लिया गया है। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ संचालक मंडल ने कई अहम फैसले लिए। सांची दुग्ध की इस बार कीमत न बढ़ाकर जहां उपभोक्ताओं को राहत दी गई तो वहीं सांची दूध उत्पादकों को तोहफा देते हुए उनसे खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में इजाफा भी किया गया है। दुग्ध सहकारी संघ ने शहर में जल्दी ही सांची का दूध बेचने वाले पार्लरों को मोडिफाइ कर स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू करने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में लगातार बढ़ रहे रहवासी इलाके व कॉलोनियों के चलते नए साल में सांची दुग्ध पार्लरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया।
इंदौर सहकारी दुग्ध सहकारी संघ संचालक मंडल मांगलिया अब दूध उत्पादकों को 20 पैसे प्रति फेट के हिसाब से अधिक दाम चुकाएगा। इस वजह से दूध उत्पादकों को एक से दो रुपए प्रति लीटर का लाभ होगा। साथ ही में नए साल में दूध के दाम न बढ़ाते हुए यथावत ही रखे जाएंगे। दुग्ध संघ के अनुसार अमूल दूध वाला लगातार कीमतें बढ़ाता जा रहा है, मगर पिछले 6 महीने में उसने दूध के भाव नहीं बढ़ाये और न ही नए साल में बढ़ाने जा रहे हैं।