गड्ढे खोदकर पाइप लाइन पूरी नहीं डाली, कई जगह फूटी लाइन

खिलचीपुर । ग्राम पंचायत भोजपुर में नल-जल योजना ’के तहत पाइप लाइन डालने और पानी की टंकी बनाने कार्य किया गया लेकिन जल संसाधन विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सालों बाद नतो पाइप लाइन पूरी डादली गई न ही पानी की टंकी की सही में टेस्टिंग हो पाई। हां जिम्मेदारों ने कागजों में जरूर गांव तक पानी पहुंचा दिया है। लेकिन हकीकत में ग्रामीण अब भी नल से जल के लिए तरस रहे है। डालने गड्?ढे खोदकर भूल गएअब इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों पानी को पीने के के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार नल-जल योजना और फूटी पड़ी पाइप लाइन की शिकायत कर चुके है लेकिन कोई नहीं सुनता है। पुलिस थाने के सामने तो पाच फीट पाइप लाइन बिछाना ही भूल गए। और काम बंद कर दिया। ठेकेदार ने घटिया काम किया। घर-घर लगाए नल के कनेक्शन जमीन के ऊपर ही दे दिए। जिससे पूरी लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है।