भगवान महावीर स्वामी की जयंती अवसर पर आयोजन

शुजालपुर। भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव सकलजैन समाज शूजालपुर सिटी द्वारा धूमधाम से मनाया गया, प्रात 8.30 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर से श्रीं जी की पालकी के साथ जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा, वहां पर अतुल कुमार राजकुमार सिरमौर द्वारा बोली के द्वारा जैन ध्वज रोहन किया गया। इसके उपरांत जैन उपाश्रय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष तीनों समाज के अध्यक्षों पारस चौपड़ा, निर्मल महाजन, अशोक जैन द्वारा दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पाश्र्व महिला मंडल से छाया, अपूर्वा नारेलिया, शिखा धारीवाल ने नवकार मंत्र गीत गाया, पारस चौपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। अमित बाल मंडल गु्रप, आनंद बाल मंडल गु्रप, रिनिशा बुरड़, दिया एवं विहा करनावट ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। अतुल जैन, राजेंद्र जैन, प्रतीक जैन, मोहित जैन, गर्व नारेलिया, प्रभा जैन, अनिता धारीवाल, परिधी चौधरी ने भी अपने विचार रखे, प्रीति महाजन, आस्था जैन ने स्तवन गाया। जन्म कल्याणक महोत्सव तहत जैन सोशल गु्रप द्वारा शीतल प्याऊ का उद्घाटन सायर चबूतरे की दुकान में किया गया। सकल जैन समाज सिटी द्वारा मंडी शासकीय अस्पताल में फ ल वितरित किए गए। ओसवाल महिला मंडल सिटी द्वारा मंडी नेकी की दीवार के बच्चों को सामग्री भेट की। कार्यक्रम का संचालन नवरतन धारीवाल व आभार कमल चौधरी ने माना।