बाल चौपाल में गतिविधियां एवं खेल का आयोजन किया

शुजालपुर। जनपद शिक्षा केंद्र शुजालपुर की समस्त शासकीय संस्थाओ में बाल चौपाल कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी शालाओं में योजना अनुसार एफएलएन कार्यक्रम तहत अप्रेल माह मासिक समीक्षा बैठक, कलस्टर स्तर के सात जनशिक्षा केंद्र के 167 स्कूलो मे 18 अप्रेल से 22 अप्रेल 24 तक एफ एल एन बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य अभिभावकों और बच्चों के साथ मिलकर शब्दों की अंताक्षरी मनपसंद कहानी, मेरा अखबार, बोल भाई बोल कितने आप बोले जितने, आकृतियों का खेल, जोड, घटाव की अन्य गतिविधियां करवाकर यह पालको को बताया गया की एफ एल एन के अंतर्गत किस तरह से बच्चों को पढाया जाता है। बच्चें खेल व अन्य गतिविधि के माध्यम से कैसे सीखते है यह जानकारी दी गई। माता पिता भी अपने बच्चों को घर पर पढ?े मे सहयोग करें व एक अच्छा वातावरण घर पर दे ताकि बच्चे अपनी समस्त दक्षताएं पूर्ण करें। पालको से अनुरोध किया गया की समस्त बच्चों को स्कूल मे भर्ती कराए बच्चों का टहराव हो और शत प्रतिशत उपस्थिति बनी रहे, कोई भी बच्चा शाला से व पढने से वंचित न रहे। सोमवार को विभिन्न शालाओं मे बाल चौपाल लगाई गईं। इस अवसर पर झाडला मे बी ए सी विक्रम सिंह कुशवाह, गौरव सक्सेना, ओमप्रकाश मेवाडा, सी ए सी गजराज चंद्रवंशी, एफ एल एन प्रभारी संजय राजपूत, संस्था प्रधान राघवेंद्र श्रीवास्तव, मनोहरलाल विश्वकर्मा, हितेंद्र नेडिया उपस्थित रहे। एफ एल एन गतिविधि विक्रम सिंह कुशवाह, संजय राजपूत, प्रताप सिंह चंदेल, ममता जाधोन ने कराई। इसी प्रकार जनशिक्षा केंद्र बालक नगर के अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पिपलोद में बाल चौपाल का आयोजन किया गया, अतिथि के रूप में बीएसी मनोहर यादव, सीएसी दिनेश मालवीय, गिरीश नाथ शिक्षक पालक समीति के अध्यक्ष निर्मल सिंह प्रजापति एवं सदस्य तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। बाल चौपाल में भाषा एवं गणित की गतिविधियां कराई जिसमें छात्रों व अभिभावकगण ने सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रभारी ममता वर्मा, अर्चना दोहरे एफ एल एन प्रभारी नंदकिशोर मालवीय, खुशबू वर्मा का सहयोग रहा एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक योगेन्द्र श्रीवास्तव ने माना। उधर एकीकृत माध्यमिक विद्यालय दुग्धा, जनशिक्षा केंद्र पोलाय के प्राथमिक विद्यालय खाता खेड़ी, जामनेर जनशिक्षा केंद्र के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय झाडला, अकोदिया, हडलाय कला में बाल चौपाल संपन्न हुई।