श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न, मंदिर में आकर्षक सजावट

सारंगपुर। क्षेत्र मे हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ता देखा गया। भक्त सुबह जल्द ही अपने कार्य से निवृत्त होकर मंदिर की तरफ रूख करते देखे गए। भक्तों ने हनुमानजी महाराज के मंदिरों में पहुंच सबसे पहले हनुमान जी महाराज के सामने मत्था टेंका आरती कर आशीर्वाद लिया। हनुमान मंदिरों पर सुबह से लेकर देररात्रि तक भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। इसी कड़ी में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुदर्शन नगर सारंगपुर में हनुमान जी का आकर्षक श्रंगार किया, तथा आरती कर प्रशाद वितरण की।
सिद्धस्थल श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर ही भव्य रूप एवं हर्षोल्लास पूर्वक हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस सभी देवी-देवताओं का आह्वान कर विधिवत पूजन अर्चन किया किया गया। पश्चात मंदिर में विराजित रामदरबार एवं भगवती दुर्गा जी का भव्य श्रृंगार नवीन पोषक धारण करवाकर किया गया। पश्चात रात्रि में खेड़ापति सरकार का पंचामृत एवं विविध सामग्रियों से स्नान करवाकर अमृतभिषेक किया गया। पश्चात प्रभु जी को चोला धारण करवाकर विशेष श्रृंगार किया गया। मनमोहक श्रृंगार के दर्शन कर भक्तों का मन प्रसन्ना हो गया। द्वितीय दिवस प्रात: सूर्योदय होते ही जन्म आरती की गई। दोपहर में हवन पूजन किया गया।समस्त पूजन कार्य पं पवन ब्रज जगदीश पारीक के निर्देशन में सम्पन्ना हुआ। फूलबंगला सजाया गया। सारे मंदिर परिसर को रंगीन विद्युत सज्जा से सराबोर किया गया। रात्रि में महा आरती की गई। भक्तो द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। रंगारंग आतिशबाजी की गई जिसने सबका मन मोहा। पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। खेड़ापति हनुमासन मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमेशचंद्र वर्मा एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने इस धार्मिक आयोजन में सहयोगी रहे सभी मित्रमंडल व सभी श्रद्धालुओं से लेकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसा ही स्नेह व सहयोग कि आशा की हैं।
लीमाचौहान
माता अंजनी के दुलारे, रुद्रावतार, केसरीनन्दन श्री हनुमानजी का प्रागट्योत्सव हनुमान जयंती पर्व पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीहनुमान जी के विग्रह का दुग्धाभिषेक किया गया। अभिषेक उपरांत नयनाभिराम श्रृंगार कराया गया। बालरूप श्री हनुमानजी को छप्पन भोग अर्पित कर अवतरण आरती की गयी। अपरांह पश्चात विशाल चल समारोह निकाला गया। श्री खेडापति सरकार आकर्षक पालकी मे सवार होकर ढोल नगाडो के साथ नगर भ्रमण पर निकले। समारोह मे बंजरग कीर्तन मंडल मधुर भजनों से भक्ति भाव जाग्रत कर रहाथा तो समारोह के आगे चल रहे वीर बंजरग अखाड़ा के पहलवान अनोखे करतबों से वीररस मे डुबो रहे थे। सांयकाल मे महाआरती के पश्चात मंगल भोग का वितरण किया गया। थाना परिसर स्थित संकट मोचन मंदिर पर भी जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी मंदिरों मे दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। आदर्श आचार संहिता के दृष्टि गत पुलिस प्रशासन द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी।