साधु के वेश में ठगी करने वाले बदमाश से बरामद हुई अंगूठी

उज्जैन। पता पूछने के बहाने नागा साधु का आशीर्वांद लेने का झांसा देकर आभूषण ठगने वाले गिरोह में शामिल बदमाश किशन मादरी निवासी कपडगंज कासानपुरा मादरी जिला खेड़ा गुजरात को नागझिरी पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर उज्जैन लाई थी। बदमाश ने 16 दिसंबर 2023 को ग्राम शकरवासा में सेवानिवृत्त प्रोफेसर नगजीराम झाला से रास्ता पूछने के बहाने सोने की अंगूठी ठग ली थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोने की अंगूठी बरामद कर ली है। प्रोटेक्शन रिमांड खत्म होने पर उसे केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है। बदमाश ने अपने गिरोह के साथ कार में सवार होकर 7 मार्च 2024 को नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे पर सेवानिवृत्त एसआई राजेन्द्र प्रसाद से पांच-पांच ग्राम की 2 सोने की अंगूठी ठगने की वारदात को भी अंजाम दिया था। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने भी बदमाश का प्रोटेक्शन रिमांड न्यायालय से मांगा है। 26 अप्रैल को उसे पूछताछ के लिये थाने लाया जाएगा। गौरतलब हो कि उक्त बदमाश ने अपने गिरोह के साथ इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी ठगी को अंजाम दिया था। उसे इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन अब तक एरोड्रम और नागझिरी थाना पुलिस उसके गिरोह के सदस्यों का पता नहीं लगा पाई है।

You may have missed