May 1, 2024

खुसूर-फुसूर

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र श्री राम को आत्मसात करने को भी आतूर रहें

बुधवार को रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक किया गया। रामनवमी पर भगवान के सूर्य तिलक का फोटो एवं विडियों कुछ ही देर में इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ कि सोश्यल मिडिया के हर प्लेटफार्म पर वह छा गया। व्हाटसप एवं फेसबुक जैसे सोश्यल मिडिया में स्टेटस पर इसे जमकर लगाया गया। इसके साथ ही भगवान श्री राम को लेकर भी जमकर स्टेटस लगाए गए। इन स्टेटस को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि रामराज आ गया । भगवान का अनुसरण करते हुए सभी मर्यादा का पालन करते हुए सत्य ,त्याग और समर्पण को आतुर होंगे। इससे विपरित हाल यह रहे कि स्टेटस पर भगवान के आदर्श के गुणगान करने वाले  कई लोग लोभ,लालच में डूबे हुए झूठ एवं फरेब का सहारा लिए हुए थे। कई ने तो इस दिन को भी अपने ऐसे ही करमों से अंजाम दिया। पल –पल झूठ का इस्तेमाल किया । अपने स्वार्थ के लिए किसी को धोखा दिया। दिन भर बुजुर्गों में खुसूर-फुसूर रहा कि रामराज के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम के आदर्शो को आत्मसात करते हुए जीवन में ढालना होगा जब जाकर रामराज आएगा।