April 29, 2024

इंदौर। इंदौर में दिल दहला देने वाला मामला सामन आया है। सब्जी बाजार में नौ साल की बेटी के सामने प्रेमी ने सरेराह चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके महिला को मार डाला। घटना के बाद बच्ची शव के पास बैठी रोती रही। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल में रखवाने के बाद बच्ची को उसके पिता के पास भेजा। हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें प्रेमी चाकू से महिला को गोदते हुए दिख रहा है।

भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार, मृतका का नाम वैजयंती उर्फ संगीता अहिरवार (27) था। वह पति बबलू के साथ पांच साल से आरटीओ रोड के पीछे झोपड़ पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी। मजदूरी के दौरान उसकी दोस्ती सुपरवाइजर विनोद के साथ हो गई। दोनों एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन महिला के तीन बच्चे होने से विनोद चाहता था कि वह उन्हें छोड़ दे।