April 24, 2024

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चौगाम इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान लश्कर के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है। साथ ही हथियार और गोला -बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौगाम में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए।
सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है. वहीं कश्मीर जोन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सर्च आॅपरेशन अभी चल रहा है. बता दें इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने कहा, ह्यशोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं.ह्णअधिकारियों ने जानकारी दी थी कि इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के घिरे होने की खबर है. उन्होंने बताया कि इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.