प्रवेश उत्सव मना कर छात्रों का स्वागत कर दिया विशेष भोजन

रुनिजा। शासन के निदेर्शानुसार 1 अप्रेल से नवीन शिक्षा सत्र 2024 /25 का शुभारम्भ प्रदेश स्तर प्रारम्भ हुआ। तथा प्रदेश भर के शासकीय विधालयो प्रवेश उत्सव मनाया गया। इसी के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुकलाना मे प्रवेश उत्सव मनाया गया उत्साह के साथ मनाया जिसमें प्रथम दिवस 5 नवीन छात्रो के प्रवेश सहित विधायलय में आने को छात्रों को तिलक लगाकर हार पहना कर स्वागत किया तथा विशेष भोजन खीर पूरी सब्जी परोस कर छात्रो के उत्साहवर्धक किया। नवीन सत्र आने वाले समस्त विधार्थियों का स्वागत संस्था प्रधान बहादुर परमार ,सहयोगी शिक्षक शत्रुघ्न राठौर, दिलीप दास बैरागी एवं अतिथि शिक्षक राहुल चौहान द्वारा किया गया। प्रथम दिवस 5 नवीन छात्र षित 50 वितार्थी उपस्थित थे। सभी छात्रों को शासन की योजना के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर पिछले सत्र में शासकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु शानु राठौर का राष्ट्रीय कम मेरिट छात्रवृ त्ति में चयन होने पर उसका भी स्वागत विद्यालय परिवार द्वरा किया गया। अधिक से अधिक छात्रों का शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु संस्था प्रधान द्वारा अभिभावक को भी प्रेरित किया गया ।