घोषणा के अनुसार किसानों को नहीं मिल रहें हैं गेंहू के दाम

जगोटी । पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों से सत्ताइसों रूपए क्विंटल गेहूं खरीदी का वायदा किया था, मगर उसके अनुसार खरीदी नहीं हो रही है जिससे किसानों को सीधे सीधे नुकसान पहुंचाया जा रहा है, मौसम की मार से इस बार गेंहू का उत्पादन भी आधा हुआ है ऐसे में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। उक्त उद्गार तराना विधायक व लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने चौक बाजार जगोटी में जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित सभा में व्यक्त किए। विधायक दिनेश जैन बोस ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बावजूद जगोटी क्षेत्र के 28 गांवों के किसानों को अब तक फसल बीमा नहीं मिला है जिसको लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया गया है। अतिथियों का स्वागत गांधी टोपी व सूत की माला पहनाकर जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष डा चैनसिह चौधरी, मंडलम अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, किसान नेता रणछोड़ पटेल, रामसिंह काका चौधरी, रजनीश तिवारी, रवि बोड़ाना,असलम मुल्तानी, आजाद शाह,ठा जीवन सिंह खुरचनिया प्रताप, तोलाराम टटार, आदेश तिवारी, अशोक पांचाल, ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडी डायरेक्टर रणछोड़ त्रिवेदी, गौरी परूलेकर, जीतेन्द्र मंडोर, गिरधारी लाल चौहान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा व आभार महेश पांचाल ने व्यक्त किया।