पुलिस ने हिरासत में लिया तो क्षेत्र के लोगों ने घेरा पंवासा थाना-मामला रंगपंचमी पर पांड्याखेड़ी में पथराव का

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पांड्याखेड़ी में हुए पथराव को लेकर पुलिस ने सामने आये फुटेज के आधार पर बीती रात 8-10 लोगों को हिरासत में लिया तो क्षेत्र के लोगों ने पंवासा थाने का घेराव कर दिया। मामले की खबर मिलने पर सीएसपी पहुंचे और मामला शांत कराया। लोगों को कहना था कि एक पक्ष पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना था कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।रंगपंचमी की शाम पंवासा थाना क्षेत्र के पांड्याखेड़ी स्थित बिहारी कालोनी में भोला पासवान के घर की दीवार पर रंग घुला पानी फेंकने की बात पर शिवा रायकवार से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये थे और पथराव शुरू हो गया था। दोनो ओर से 20 लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया था और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा था। वहां भी इमरजेंसी में दोनो पक्ष आमने-सामने हो गये थे। पासवान परिवार के 8 से 10 लोगों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दी गई थी। रायकवार परिवार से आधा दर्जन से अधिक घायलों को भर्ती किया गया था। मामले में पुलिस ने एक पक्ष से भोला पासवान की पत्नी और दूसरे पक्ष से शिव रायकवार के परिवार की ओर से क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। इस दौरान बिहारी कालोनी से पथराव का वीडियो भी सामने आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तारी करना शुरू किया। पासवान पक्ष की ओर से राहुल, अर्जित, साहूल सहित 2 अन्य और चार से पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया और थाने आ गई। कुछ देर बाद पासवान पक्ष की ओर से 40-50 लोग एकत्रित होकर पंवासा थाने पहुंच गये और मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने सभी को मार्ग से हटाने का प्रयास किया लेकिन लोगों का कहना था कि एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दूसरा पक्ष अस्पताल में भर्ती होने और छुट्टी होने पर गिरफ्तारी की बात कहीं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। मामले की खबर सीएसपी सुमित अग्रवाल का मिली तो वह पंवासा थाने पहुंचे और लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवाया। इस पुलिस ने नाबालिगों को जमानत पर रिहा कर दिया। पांच को हिरासत में लिया है, जिन्हे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।