बाइक सवारों को कुचलने के बाद कार ने खाई पलटी-एक की मौत दूसरा गंभीर घायल, चालक भागा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पी पटेल शोरूम से काम निपटाने के बाद घर लौट रहे बाइक सवारों को कार ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद कार भी पलटी खा गई। जिसमें सवार चालक और उसका साथी भाग निकले। बाइक सवार गंभीर घायल हुए थे। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन एक की मौत हो चुकी थी। दूसरे की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया है।चिमनगंज थाना एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शनिवार-रविवार रात आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से कुछ दूरी पर शिवांश सिटी गेट के सामने कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी। कार क्रमांक एमपी 13 डब्ल्यू 1648 की रफ्तार काफी तेज होने पर वह भी अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई थी। दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक सवार 2 युवक गंभीर घायल थे, उन्हे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां सामने आया कि एक की मौत हो चुकी है। घायल कुंदनसिंह निवासी इसाकपुर से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसका साथी अखिलेश पिता विक्रम गुलावदिया 27 वर्ष निवासी खिलचीपुर था। दोनों पी पटेल शोरूम पर काम करते है, शोरूम के काम से नागदा गये थे, जहां से लौटते वक्त कार ने टक्कर मार दी। मृतक का नाम-पता सामने आने पर परिजनों को सूचना दी गई। रात में ही दोनों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से घायल कुंदन को निजी अस्पताल ले जाया गया। एसआई सोलंकी के अनुसार मृतक का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि अखिलेश एक बेटी का पिता था और वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है। पुलिस के अनुसार कार नबंर के आधार पर चौधरी परिवार की होना सामने आ रही है, जो उज्जैन के निवासी है। नबंर के आधार पर कार में सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है।इधर रोड रोलर ने बाइक सवार को रौंदाइंगोरिया में रविवार सुबह रोड रोलर ने बाइक सवार को रौंद दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना दोपहर के समय नये ब्रिज के ऊपर ग्राम धुरेरी में हुई। रोड रोलर निर्माण कार्य में लगा हुआ है। जिसे बाइक सवार रामगोपाल पिता धनीराम लोधी 29 वर्ष निवासी ग्राम जुझाई थाना करेरा जिला शिवपुरी हाल मुकाम धुरेरी की मौत हुई है। मृतक कुछ सालों से इंगोरिया में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। मामले में रोड रोलर को जप्त कर लिया गया है। चालक भाग निकला था, जिसके खिलाफ धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज किया गया है।