चातुर्मास एवं आगमन की विनती स्वीकार करने पर समाज जनों में खुशी की लहर

महिदपुर । झारड़ा में 23 वर्ष बाद प. पु. साध्वी अर्चिता श्री और आनंदिता श्री महारा साहाब का चातुर्मास गच्छाधिपति नरदेव सूरी की आज्ञा से प पू आचार्य त रत्न सागर ,चंद्र रत्न सागर महाराज साब ने झारड़ा श्रीसंघ की विनती पर मोहन बड़ोदिया में मुस्कान बहीन के दीक्षा महोत्सव में झारड़ा में प. पु. साध्वी अर्चिता श्री और आनंदिता श्री महाराज साहाब का 2024 का चातुर्मास कराए जाने आज्ञा प्रदान की जैन श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य पारस चोरड़िया ने बताया कि झारड़ा में प्रथम चातुर्मास प. पू .साध्वी सौम्य यशा श्री आदि ठाना का वर्ष 2000 में हुआ था उसके बाद 2002,2006,में प. पु .साध्वी अर्चपूर्णा श्री आदि ठाना का हुआ था । उसके बाद झारड़ा में चातुर्मास कराए जाने के योग नही बन पाए ।झारड़ा में प. पु .आचार्य भगवंत नवरत्नसागर के आशीर्वाद से प. पु. आचार्य भगवंत विश्व रत्न सागर महाराज साहाब की निश्रा में चौमुखा महावीर जिनालय की प्रतिष्ठा वर्ष 2022 में संपन्न हुई ।तब से संघ में उत्साह का वातावरण बना हुआ हे। वर्ष 2000 में प पु साध्वी सौम्य यशा श्री आदि ठाना में प पू साध्वी अर्चिता श्री द्वारा चातुर्मास किया था उसके बाद पुन: आगमन हो रहा है। झारड़ा जैन श्रीसंघ में खुशी की लहर दौड़ गई चातुर्मास विनंती के लिए जैन श्रीसंघ से बाबूलाल जैन, नागूलाल मूणत साध्वी के चातुर्मास की आज्ञा लेने मोहन बड़ोदिया गए थे। जानकारी पारस चोरडिया ने दी।