ढाबे पर विवाद में चली बंदूक, युवक घायल

शुजालपुर। पुलिस थाना सिटी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मंडावर स्थित एक ढाबे पर अज्ञात कारणों के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके चलते ढाबे पर कार्य करने वाले कर्मचारी पर बंदूक के गोली चलाई गई, जिससे कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत पर चार युवकों पर जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस को फरियादी दिलीप उर्फ मिडी पिता रमेशचंद जाति जाटव उम्र 30 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी ने अपने सेठ अनिल पिता जुझारसिंह परमार सहित अन्य के साथ थाने पर पहुंचकर बताया कि मैं ग्राम मण्डावर स्थित अनिल परमार की किराने की दुकान व ढाबा पर मजदुरी का काम करता हूॅ, शुक्रवार की रात्रि करीबन 9.30 बजे मेरे साथी कर्मचारी दीपक जाटव के साथ ढाबे पर था तभी ढाबे के सामने राजा उर्फ राजेन्द्र पिता लाडसिंह राजपुत, गोपाल पिता भेरुसिंह राजपुत, अर्जुन पिता विक्रमसिंह राजपुत, गोविंद पिता लाडसिंह राजपुत निवासी ग्राम मण्डावर के आए और चारो बिना किसी बात के मेरे तथा मेरे साथी दीपक जाटव को गालियां देने लगे, मैने गाली देने से मना किया तो गोपाल पिता भेरुसिंह राजपुत, अर्जुन पिता विक्रमसिह राजपुत ने मेरे साथ मारपीट कर नुकीली वस्तु से मारी, जिससे मुझे पीठ में दाहिने कधे पर चोट लगी, बीच बचाव मेरे साथी दीपक जाटव व सेठ अनिल परमार करने लगे तो गोविंद राजपुत ने अपने हाथ में रखी लकड़ी से सेठ अनिल परमार को मारी जिससे उनको दाहिने हाथ की कोहनी व कलाई के बीच चोट लगी तथा राजा उर्फ राजेन्द्र राजपुत ने उसके हाथ मे रखी बंदुक से दीपक जाटव को जान से मारने की नियत से गोली चलाई जो दीपक जाटव के दाहिने पैर में लगी और घायल होकर गिर गया। मारपीट में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया।