बाल विवाह रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

शाजापुर। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत जिले में बाल विवाह ना हो इसके लिए प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान के मार्गदर्शन में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सेक्टर पर्यवेक्षक ममता सौराष्ट्रीय द्वारा केंद्र बेरछा 1 में बाल विवाह न करने की शपथ दिलवाई गई। साथ ही शमरोज खान द्वारा महिलाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देकर बाल विवाह रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की गई। मक्सी के वार्ड 9 में पर्यवेक्षक मधुबाला परमार, ग्राम पिपलिया में ज्योति बामनिया के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर चर्चा करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जिसके कारण न केवल बालक-बालिकाओं का विकास अवरुद्ध होता है, बल्कि कम उम्र में मां बनने से मातृ -मृत्यु दर में वृद्धि होती है और जन्म लेने वाला बच्चा भी शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रभावित होता है। सेक्टर जामनेर परियोजना शुजालपुर में प्रदीप गुप्ता, सेक्टर मो. बडोदिया में कोशल्या श्रीमाली, सेक्टर खरदौनकलां में संगीता जाटव, सेक्टर लाहोरी में श्यामा तोमर, सेक्टर पोचानेर में आफशा बी द्वारा बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई और संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलवाई गई।