April 27, 2024

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। 21 अप्रैल भगवान महावीर की जन्म जयंती के पावन अवसर पर होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु नमकमंडी दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महावीर जयंती महोत्सव 2024 हेतु पुनः मुख्य संयोजक देवेंद्र कांसल व सह संयोजक नीतिन डोषी को मनोनीत किया गया। त्रिदिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने व इस हेतु अन्य समितियों, क्षेत्रीय संयोजकों के मनोनयन हेतु भी संयोजकद्वय को अधिकृत किया गया।
ट्रस्ट सचिव एवं महावीर जयंती महोत्सव समिति के पूर्व संयोजक अनिल गंगवाल ने बताया कि बैठक में गत वर्ष का हिसाब प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वानुमति से पास किया गया। सफल आयोजन हेतु संयोजकों का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। संयोजक देवेंद्र कांसल ने गत वर्ष के कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी सोशल ग्रुपों, महिला मंडलो व सभी समाजजनों व सभी आर्थिक सहयोगियों को देते हुवे सभी का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्वेताम्बर समाज के अनुरोध पर गर्मी व समय की अधिकता को देखते हुवे प्रायोगिक तौर पर इस वर्ष चल समारोह का मार्ग सर्व सम्मति से संशोधित किया गया, चल समारोह इस वर्ष महांकाल चैराहा, पटनी बाजार, छत्रीचैक न जाकर उपकेश्वर चैराहे से बांसफोड़ गली, खाराकुवा होते हुवे जिनालय पहुंचेगा। स्वामीवात्सल्य समिति के आर्थिक सहयोगियों की पूर्व में होने वाली बैठक रंग पंचमी की शाम को जयसिंहपूरा मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट ने समस्त समाजजन से विनम्र अनुरोध है कि भगवान के जन्मकल्याणक अवसर पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर तन, मन व धन से सहयोग कर कार्यक्रम को ओर अधिक उत्कृष्ट बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर धर्म लाभ प्राप्त करें।