April 27, 2024

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र  उज्जैन। उज्जैन। बोर्ड की अहम 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में लापरवाही सामने आई है।  इन अहम परीक्षाओं में फिर गफलत हुई है। बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तर गलत दिए गए हैं। इसका खामियाजा बोर्ड संबंधित परीक्षार्थियों को बोनस अंक देकर भूगत रहा है। इस गलती के बाद बोर्ड ने परीक्षार्थियों को बोनस नंबर देने की घोषणा की है। इस घोषणा से उज्जैन जिले में कितने परीक्षार्थियों को बोनस अंक मिलेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में केमेस्ट्री के स्टूडेंट को बोनस नंबर मिलेंगे। इन परीक्षार्थियों को दो बोनास नंबर दिए जाएंगे। 12वीं परीक्षा में गणित के पेपर में भी चार सवालों के उत्तर गलत थे। इसका भी निराकरण किया गया है। 12 वीं में बायोलाजी, संस्कृत, इकोनामिक्स, व्यवसाय अध्ययन, उच्चगणित, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और फसल उत्पाद एवं बागवानी विषयों के पेपर में भी उत्तर गलत थे। इसी प्रकार एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में भी कई गफलतें सामने आई हैं। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में गणित और अंग्रेजी के पेपर में उत्तर गलत थे। बोर्ड ने इन पेपरों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को त्रुटि सुधार कर कॉपी जांचने के निर्देश दिए हैं। मूल्यांकन कार्य यानि कॉपी जांचने का काम शुरु होने से पहले बोर्ड की एक विशेष कमेटी ने सभी विषयों के प्रश्न-पत्रों की गहराई से जांच की थी। इस दौरान कई विषयों के पेपर में गलती पाई गई। 12वीं के केमेस्ट्री के पेपर में दो सवाल गलत मिले। पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न पूछा गया, जिसके कारण एक बोनस अंक दिया जा रहा है। इसमें सेट ए बी, सी और डी यानि सभी परीक्षार्थियों को एक नंबर बोनस मिलेगा। इसी प्रकार एक और गलत प्रश्न के लिए भी स्टूडेंट को एक बोनस अंक मिलेगा।इस संबंध में जिला शिक्षाअधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारियों से बोनस अंक कितने परीक्षार्थियों को मिलेगा इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।