April 27, 2024

महिदपुर। इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री चिंतामण गणेश मंदिर में दर्शन पूजन कर आरती की। पश्चात गौरिक परिवार द्वारा महापौर के नगर आगमन पर अभिनंदन समारोह का आयोजन प्लांट परिसर में किया गया। यहां पर महापौर भार्गव मुख्य अतिथि व अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चैहान ने की। विशेष अतिथि नपाध्यक्ष नानी बाई माली थी। अंशुमन चैहान, मनोहर ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, शैलू दवे, महापौर प्रतिनिधि अंकीत चैधरी, डा दिनेश सक्सेना, डा आरसी ठाकुर, संदीप व्यास मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत ठाकुर परिवार के सदस्यों, पत्रकार अरूण बुरड, विशाल शर्मा, मनोज प्रजापत, अभिभाषक संघ के भगवानसिंह पंवार, विनोद जैन, नारायणसिंह डोडीय, मनोज धाकड, विपुल धाडीवाल, रामचंद्र आंजना बिनपुरा, केडी बैरागी आदि ने किया। अपने उदबोधन में महापौर भार्गव ने स्व भागीरथ वर्मा के समाजसेवा में किए कार्यो को प्रेरणादाय बताया। साथ ही गौरिक परिवार द्वारा दुध के माध्यम से क्षेत्र में जो क्रांति लाई है उसे सराहनिय व रोजगार देने वाला बताया। अंत में सभी अतिथियों को गौरिक परिवार की ओर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह का सफल संचालन अभिभाषक मनोज धाकड़ ने किया। सभी अतिथियों व उपस्थितजन का आभार डा विपुल धाड़ीवाल ने माना। गौरिक परिवार द्वारा नारायणा मार्ग पर प्याऊ लगाई गई। जिसका शुभारंभ भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस मार्ग पर नगर सहित अंचल के कई ग्राम जुडे है। जिन्हे आवागमन के दौरान प्याऊ से शीतल पेय जल की सुविधा मिलेगी।