कार में रखा पर्स निकालकर बदमाश लेकर भागे

दैनिक अवंतिका(उज्जैन
उज्जैन। छत्तीसगढ़ से महाकाल दर्शन करने आया परिवार रामानुजकोट के पास धर्मशाला में ठहरा था। उन्होने अपनी कार क्रमांक सीजी 04 एल 9238 धर्मशाला के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब नींद से जागे तो कार में रखा पर्स गायब था। जिसमें एक मोबाइल फोन और सोने की कान की बाली रखी हुई थी। मामले की शिकायत महाकाल थाने पर करते हुए युगल किशोर पिता नरेन्द्र शास्त्री निवासी अमलेश्वर दुर्ग ने बताया कि कार का साइड कांच खराब था, जिसके चलते थोड़ा सा खुला हुआ था। रात में किसी ने लकड़ी या फिर कोई लंबी पतली वस्तु डालकर पर्स को बाहर की तरफ खींचा और लेकर भागे है। पुलिस ने मामले का पता लगाने के लिये आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखना शुरू किया है। युगल किशोर शास्त्री से शिकायती आवेदन लिया गया है।

Author: Dainik Awantika