गर्मी के मौसम का असर : कम होने लगा गंभीर डेम का पानी, चोरी करने वालों पर भी नजर

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

गर्मी का मौसम भले ही अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ हो लेकिन जिस तरह से मौसम अभी है उसका असर शहरवासियों की प्यास बुझाने वाले गंभीर डेम पर होने लगा है। डेम के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि डेम का पानी हर दिन कम होता जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर डेम परिक्षेत्र से पानी चोरी करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
डेम नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में पानी का वाष्पीकरण होता है अर्थात पानी भाप बनकर उड़ रहा है। हालांकि डेम के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी का कहना है कि यह चिंता की बात नहीं है क्योंकि जून माह तक का पानी पर्याप्त आंका जा रहा है बावजूद इसके जिस तरह से गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही गंभीर का पानी भाप बनकर उड़ रहा है वह निश्चित ही चिंतित करने वाली बात भी हो सकती है। इधर पीएचई विभाग की टीम द्वारा गंभीर से पानी चोरी करने वालों पर भी नजर रख रही है। वैसे अभी खेतों में सिंचाई का काम नहीं हो रहा है इसलिए जिम्मेदार विभाग के अफसर राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी यदा-कदा कतिपय किसानों द्वारा पानी की मोटर लगाकर सीधे पानी खींचने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।