7 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

मप्र में चार चरण में होगी वोटिंग यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान

नई दिल्ली। देश में आम चुनाव का शंखनाद हो चुका है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर आम चुनाव का शंखनाद कर दिया । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है। आम चुनाव में पूरे सात चरण होने के बाद नतीजा 4 जून को आएंगे।

छत्तीसगढ़

कुल 11 लोकसभा सीट
19 अप्रैल को 1 सीट, 26 अप्रैल 3 सीट, 7 मई को 7 सीट

मध्य प्रदेश

कुल 29 लोकसभा सीट

19 अप्रैल को 6 सीट, 26 अप्रैल 7 सीट, 7 मई को 8 सीट, 13 मई को 8 सीट पर वोटिंग

महाराष्ट्र

कुल 48 लोकसभा सीट
19 अप्रैल को 5 सीट, 26 अप्रैल 8 सीट, 7 मई को 11 सीट, 13 मई को 11 सीट और 20 मई को 13 सीट पर वोटिंग

पश्चिम बंगाल

कुल 42 लोकसभा सीट
19 अप्रैल 3 सीट, 26 अप्रैल 3 सीट, 7 मई 4 सीट, 13 मई को 8, 20 मई को 7, 25 मई को 8, 1 जून को 9 सीट पर वोटिंग

झारखंड
कुल 14 सीट

13 मई को 4 सीट, 20 मई को 3 सीट, 25 मई को 4 सीट और 1 जून- 3

पंजाब
कुल 13 सीट

1 जून को 13 सीटें

दिल्ली
कुल 7 लोकसभा सीट
25 मई को वोटिंग

उत्तर प्रदेश

कुल 80 लोकसभा सीट

19 अप्रैल को 8 सीटें, 26 अप्रैल को 8 सीटें, 7 मई को 10 सीटें, 13 मई को 13 सीटें, 20 मई को 14 सीटें, 25 मई को 14 सीटें और 1 जून को 13 सीटें

गुजरात
कुल 26 लोकसभा सीट
7 मई को वोटिंग

बिहार
कुल 40 लोकसभा सीट
19 अप्रैल को 4 सीट, 26 अप्रैल को 5 सीट, 7 मई को 5 सीट, 13 मई को 5 सीट, 20 मई को 5 सीट, 25 मई को आठ सीट, 1 जून को 8

राजस्थान
कुल 25 लोकसभा सीट
19 अप्रैल को 12 और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग

किस राज्य में कितने चरण में चुनाव

1 चरण मतदान – अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड
2 चरण में मतदान – कर्नाटक, राजस्थान, मणिपुर
तीन चरण में मतदान – छत्तीसगढ़, असम
4 चरण में मतदान- ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड
5 चरण में मतदान – महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर,
7 चरण में मतदान – उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल

पहला चरण: 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग
दूसरा चरण: 26 अप्रैल 2024 को वोटिंग
तीसरा चरण: 7 मई 2024 को वोटिंग
चौथा चरण: 13 मई 2024 को वोटिंग
पांचवां चरण: 20 मई 2024 को वोटिंग
छठा चरण: 25 मई 2024 को वोटिंग
सातवां चरण: 1 जून 2024 को वोटिंग

चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है… हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। 1.82 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की महत्वपूर्ण बातें

इस 97 करोड़ लोग करेंगे मतदान का उपयोग
12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से अधिक
10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा।

इंदौर, उज्जैन देवास सहित 8 सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान

भोपाल। चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को छह सीटों पर, 26 अप्रैल को सात सीटों पर, 07 मई को आठ सीटों पर और 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। यहां पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।

कहां कब मतदान

19 अप्रैल : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा।
26 अप्रैल : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल।
07 मई : मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़।
13 मई : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा।
प्रदेश में पांच करोड़ 64 लाख से ज्यादा मतदाता
प्रदेश में इस बार पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में देखें तो प्रदेश में लगभग 50 लाख मतदाता बढ़े हैं। पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे।
भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित, कांग्रेस पिछड़ी
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने 15 सीटों पर पिछली बार विजयी रहे प्रत्याशियों को फिर मौका दिया है, वहीं 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर पाई है। उसने तीन विधायकों को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। भिंड से फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ेंगे। एक सीट कांग्रेस ने सहयोगी दल सपा के लिए छोड़ी है। यानी 18 सीटों पर उसे अपने उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।