मप्र में सभी 29 सीट जीतेंगे , नकुल नाथ-कमलनाथ से फर्क नहीं पड़ता- मंत्री विजयवर्गीय

जबलपुर। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने के साथ ही एनडीए देश में चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगा। यह कहना है प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अबकी लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करने वाली हैं।

कांग्रेस करोड़पति को टिकट दे रही

केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि नकुल लड़ें या कमलनाथ, भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस ऐसे ही लोगों को टिकट दे रही है, जो करोड़पति हैं। भाजपा ने 400 सीटों का संकल्प लिया है और वो इसी लक्ष्य को लेकर प्रयास में जुट गई है।

नगर निगमों को आत्मनिर्भर होना पड़ेगा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगमों की वित्तीय हालत को लेकर स्पष्ट किया कि केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से जो सहायता आएगी, वही राज्य और केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। माली हालत सुधारने के लिए नगर निगमों को स्वयं आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। सरकार पर निर्भर रहने की बजाए नगर निगमों को स्वयं के आय के स्रोत तलाशने होंगे।