May 1, 2024

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के बाद अब हरियाणा की राजनीति में नया भूचाल आया है। हरियाणा में भाजपा और जजपा का करीब साढ़े चार साल पुराना नाता टूट चुका है। उट मनोहर लाल ने अपनी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है। अब बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में सरकार बनाने के दावा पेश करेगी। यह फैसला विधायक दल की मीटिंग में हुआ है। जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल के साथ मीटिंग की और इसके बाद हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए निकले। सीएम की गाड़ी में गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद थे। विज के चेहरे में मुस्कान थी। ऐसे में संभावना है कि विज भी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं।