सिंहस्थ के लिए 950 करोड़ में बनेगी इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क

प्रदेश सरकार ने शुरू की तैयारी, पहले बनेगा वैकल्पिक मार्ग , फिर आएगी प्रमुख रोड की बारी

इंदौर/ उज्जैन। सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। यूं तो इन दिनों उज्जैन को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों को बढ़िया बनाने की एबीसीडी की जा रही है, पर खासकर इंदौर-उज्जैन फोरलेन रोड़ को सिक्स लेन करने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन ने सड़क निर्माण के लिए बजट भी निर्धारित कर दिया है। करीब 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अब एमपीआरडीसी को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। अगले कुछ महीनों में सड़क की डिजाइन से लेकर डीपीआर और टेंडर निकाले जाएंगे।
सिंहस्थ में देशभर से पचास लाख से अधिक श्रद्धालु रोजाना पहुंचेंगे, जो विभिन्न मार्ग से होते हुए उज्जैन आएंगे। इनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए सरकार ने उज्जैन से जुड़ने वाली प्रमुख सड़कों को सुधारने पर जोर दिया है। इंदौर-उज्जैन रोड़ को प्राथमिकता देते हुए ढ़ाई साल में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है। सिक्स लेन सड़क के लिए एमपीआरडीसी अगले कुछ सप्ताह में अपना प्रेजेंटेशन दे सकती है, जिसमें सड़क की डिजाइन और निर्माण लागत के बारे में बताया जाएगा।

सिंहस्थ दूर है पर सड़क बनाने में भी समय लगेगा

48 किमी लम्बी इस सड़क पर काम शुरू करने से पहले एजेंसी को वैकल्पिक मार्ग बनना होगा। ताकि लोगों को उज्जैन आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। यहां तक कि एक दिशा का काम पूरा होने के बाद ही सड़क के दूसरे हिस्सा बनाना होगा। सड़क को सिक्स लेन में तबदील करने के लिए एमपीआरडीसी के पास यू तो साढ़े तीन साल का समय है, लेकिन छह महीने डीपीआर, टेंडर और डिजाइन बनाने में निकल जाएगा।
एमपीआरडीसी के सूत्रों का कहना है कि प्रोजेक्ट का टेंडर निकाला जाएगा। पूरी प्रक्रिया में ही उसमें भी से पांच महीने का ज्यादा का समय लग जाएगा।