जीआरपी कर रही बिना मां के बच्चों की देखभाल

दैनिक अवंतिका   उज्जैन। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 8 पर जीआरपी थाने के पास  6 श्वान के बच्चों की देखभाल जीआरपी थाना स्टॉफ द्वारा की जा रही है। जीआरपी स्टॉफ ने बताया कि कुछ दिन पहले मादा श्वान ने 8 बच्चों को जन्म दिया था। दो दिन बाद मादा श्वान की एकाएक मौत हो गई, वहीं दो श्वान के बच्चे भी मर गये। बिना मां के हुए 6 श्वानों के बच्चों को ठंड और भूख से तड़पता देख स्टॉफ ने उनकी देखभाल शुरू की है। सुबह-शाम स्टॉफ के जवान दूध, बिस्किट और ब्रेड के पैकेट लेकर आ रहे है। बच्चों को ठंड से बचाने के लिये टाट और कपड़े भी बिछाए गये है। जीआरपी स्टॉफ ने बताया कि मादा श्वान के साथ 2 बच्चों की मौत के बाद शेष बचे 6 बच्चों को पशु चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।