जिले के थाना परिसर में लगा समाधान आपके द्वार शिविर

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। आपसी विवादों और शिकायतों के निराकरण के लिये शनिवार को जिले के थाना परिसरों में समाधान आपके द्वार योजना शिविर आयोजित किये गये। जिसमें 43 शिकायतों का निराकरण किया गया।
नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण और शहरी थाना परिसर में समाधान आपके द्वार योजना की शुरूआत की गई है। जिसमें कई थानों में शिविर आयोजित किया गया। कई थानों की पुलिस शिकायत कर्ताओं के घरों तक पहुंची, और लंबे समय से आवेदनों की जांच में उलझे मामलों का निराकरण किया गया। एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि समाधान शिविर में राजस्व, पुलिस, वन,विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों के साथ प्री-लिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते के साथ निराकरण किया गया। शनिवार को आयोजित शिविर में 43 शिकायतों का समाधान हुआ है। समाधान आपके द्वार योजना का मुख्य उद्देश्य आपसी विवाद पैदा ना हो और यदि कोई आपसी विवाद है भी तो वह सुलह-समझौते निपट जाएं। इसी उद्देश्य के साथ शिविर आयोजित किया गया। आगे भी ऐसे शिविर लागये जाएगें।