बेटी को छोडने गया था पिता, लौटा तो बिखरा मिला सामान

दैनिक अवंतिका उज्जैन। बेटी को बस स्टेंड छोड़ने गया पिता लौटकर घर आया तो सामान बिखरा मिला। अज्ञात बदमाश ने पिछले के रास्ते प्रवेश कर चोरी को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रावदिया कला में रहने वाले उदयनारायण पिता शंभुसिंह राणावत गांव के दरबार है और खेती किसानी करते है। दोपहर में वह बेटी को बस में बैठाने के लिये स्टेंड गये थे। जहां परिचितों से मिलते हुए शाम को घर पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला खोला। अंदर सामान बिखरा दिखाई दिया। अंदर जाकर देखने पर सामने आया कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। बदमाशों ने पीछे के रास्ते से सेंध लगाकर घर में वारदात को अंजाम दे दिया था। घर में चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो जांच-पड़ताल के लिये पहुंची। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने अलमारी में रखी सोने की 5 अंगूठी, 2 सोने के कड़े, चांदी की पायल के साथ अन्य कीमती सामान चोरी किया है। पुलिस ने मामले में चोरी का प्र्रकरण दर्ज किया और बदमाशों की तलाश शुरू की। चोरी की एक अन्य वारदात चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र के ग्राम जवासिया-तलोद के बीच मोड पर कांक्रीट पेवर प्लांट पर हुई। बदमाशों ने मशीन में लगा सेंसर चोरी कर लिया। हजारों रूपये का सेंसर चोरी होने पर मशीन ने काम करना बंद कर दिया। मामले की शिकायत  पेवर प्लांट के नौशाद पिता मोहम्मद नियाज खान निवासी राज रायल कालोनी उज्जैन द्वारा पुलिस को दर्ज कराई गई है।
0000000000