बावन कुंड में डूबकी लगाकर निकले श्रद्धाुल की हुई मौत

दैनिक अवंतिका उज्जैन। देव-दर्शन पर आया माली परिवार शुक्रवार सुबह बावन कुंड पहुंचा था। जहां परिवार के एक सदस्य ने कुंड में डूबी लगाई और बाहर आया। उसी दौरान गश खाकर गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई गई है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।राजस्थान के झालावाड़ स्थित सारोला से माली परिवार देव-दर्शन के लिये आया था। सुबह महाकाल दर्शन के बाद परिवार बावन कुंड पहुंचा था। जहां परिवार में शामिल धनराज पिता घीसालाल माली 40 वर्ष कुंड में नहाने चला गया। वह डूबी लगाकर बाहर आया था कि अचानक गश खाकर गिर पड़ा। भाई औंकारलाल ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठा। उसे लोगों की मदद से परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिल का दौरा पड़ने की संभावना जताई। ड्युटी कम्पाउंडर ने भैरवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि धनराज खेती करता था और तीन बच्चों का पिता था। परिवार के 6 सदस्य चार पहिया वाहन से उज्जैन आये थे। धनराज ने पूरे रास्ते गाड़ी चलाई थी उसे ड्रायवरी आती थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये झालावाड़ लेकर गये है।