दो स्वयंसेवक उज्जैन में स्पेशल ट्रेन से रामलला दर्शन के लिए रवाना हुए

तनोडिया। 1990 – 1992 के दशक में अयोध्या आंदोलन का हिस्सा रहे नगर के चार में से दो का तो निधन हो गया था। और दो गुलाब सिंह राठौर और अशोक कारपेंटर ये स्वयंसेवक (कारसेवक) एक साथ आगर जिलें के अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए रवाना हुए।इसके पुर्व नाका चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से ढोल धमाके के साथ जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पर समापन किया गया। जहां नगरवासियों एवं मुस्लिम समाज द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा पुर्व नगराध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर, राकेश चौधरी, रामस्वरूप पाटीदार, सिध्देश्वर तिवारी,राकेश भाटी, महेश शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, रघुवीर सिंह राठौर, तरुण शर्मा,रामलाल रघंवाल, कुशालसिंह केलवा, बद्रीलाल चौधरी,कल्लु खां मुल्तानी, आदि जुलूस में शामिल हुए। स्वयंसेवक संघ के राकेश चौधरी ने बताया कि 4 फरवरी को रात्रि 11 बजे उज्जैन से यह स्पेशल ट्रेन रवाना हुए। यह ट्रेन खासतौर पर चार दिन के लिए स्वयंसेवकों के लिए ही बुक की गई है। ट्रेन इंदौर, उज्जैन, नागदा और रतलाम स्टेशन पर भी पहुंची और वहां से भी स्वयंसेवक बैठें। फिर यह विशेष ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। तीसरे दिन ट्रेन फिर वहां से स्वयंसेवकों को लेकर रवाना होगी और उसी रूट से उज्जैन शाम 4 बजे तक पहुंचेगी। संघ ने इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। ट्रेन को इंदौर में खास अंदाज में सजाया गया। प्रभु श्रीराम की तस्वीर भी थी। स्वयंसेवक रामभजन, हनुमान चालीसा, चौपाइयों का पाठ भी करते हुए रवाना हुए।