उज्जैन उत्तर में आज नलों में पानी नहीं आएगा, दक्षिण में कम दबाव – लाइन रिपेयरिंग का काम चलने से जल प्रदाय में आएगी दिक्कत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) उज्जैन शहर में आज पीने के पानी की दिक्कत खड़ी हो सकती है। क्योंकि उत्तर क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं होगा और दक्षिण में कम दबाव से नलों में पानी आएगा। क्योंकि लाइन रियपेयरिंग काम चलेगा।उज्जैन शहर के भूखी माता क्षेत्र में कान्ह डायवर्सन लाइन फूटने से गंभीर इंटेक से गऊघाट जल यंत्रालय तक 800 एमएम पाइप लाइन के दो पाइप डैमेज हो जाने के कारण यह स्थिति बनेगी। बताया गया है कि उज्जैन शहर में उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा। जिसके तहत गऊघाट जल यंत्रालय से उज्जैन शहर के दक्षिण क्षेत्र में रविवार को जल प्रदाय कम दबाव से होगा। जबकि उज्जैन शहर के उत्तर क्षेत्र में सोमवार को जल प्रदाय किया जाएगा।