सारंगी वादक  पांचाल को संगीत के क्षेत्र में डाक्टरेट की मानद उपाधि

 

उज्जैन। शहर के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सारंगी वादक पंकज पांचाल को मैजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद की ओर से संगीत के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह शहर के लिए बड़े गौरव की बात है।

बचपन से ही संगीत में रुझान रखने वाले श्री पांचाल ने अपने सारंगी वादन के माध्यम से कई उपलब्धि अर्जित की है हाल ही में युगांडा अफ्रीका की यात्रा कर देश का मान बढ़ाया था अब यह उपलब्धि अर्जित कर वह दिन प्रतिदिन विलुप्तप्राय वाद्ययंत्र सारंगी को निरंतर बढ़ावा देने में प्रयासरत है। आपके द्वारा सृष्टि संगीत विद्यालय भी संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों को विभिन्न सुविधाएं संगीत शिक्षा, संगीत से तकनीक कोशल, आडियो प्रोडक्शन के साथ ही प्रदर्शन के अवसर निःशुल्क प्रदान किये जाते है । आपका कहना है कि कला और संस्कृति की नगरी मालवांचल उज्जैन में से सारंगी वाद्ययंत्र विलुप्तप्राय हो चुका है। इस हेतु संस्कृतिकर्मी होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं इस वाद्य यंत्र को पुनर्स्थापित करूं क्योंकि इस वाद्य यंत्र का उल्लेख सत्य सनातन संस्कृति के वेदों और पुराणों में भी मिलता है।