स्वच्छता जागरुकता के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

खाचरोद। शहर में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए सरकारी अस्पताल में बीएमओ डॉक्टर शिवराज सिंह जी कौशल के मार्गदर्शन में स्वच्छ खाचरोद सुंदर खाचरोद की थीम पर लगभग 500 स्कूली व कॉलेज के बच्चों के बीच स्वच्छता पर रंगोली, ड्राइंग पेपर स्वच्छता के चित्र, स्वच्छता पर नाटक प्रतियोगिता, स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता लगातार दूसरे साल आयोजित करवाई, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगिता को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया,कार्यक्रम में विशेष रूप से न. पा. के स्वच्छता समिति के सभापति नारायण मंडावलिया का विशेष योगदान रहा, श्री मंडावलियां ने युवाओं को संबोधित कर बताया कि अपने घर से निकलने वाला कचरा सड़क नाली या खाली प्लॉट में ना डालें घर,दुकान का कचरा, कचरा गाड़ी में ही डालें,खाचरोद शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करें, इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के संदीप लहरी,विकास ठक्कर,किरण मुनिया,संजय राठौर,विशाल पंवार,विजय पाटीदार ,जैकलीन मसीह,शेरोफिना मसीह,अनुपमा वनराज, पूजा गरवाल आदि का योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।