पुलिस परेड ग्राउण्ड में जल संसाधन मंत्री ने तिरंगा फहराकर सलामी ली

देवास। गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने झण्डा वंदन कर सलामी ली। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने सुसज्जित जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय उनके साथ थे।
परेड निरीक्षण उपरांत जल संसाधन मंत्री सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत श्री रणजीत ठाकुर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट द्वारा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। मार्च पास्ट के उपरांत जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने रंग बिरंगे गुब्बारे को खुले आसमान में छोड़े। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र के प्रहरी एवं शहिदों के परिवारजनों का सम्मान भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल को प्रथम, सेन थामस स्कूल को द्वितीय तथा किमजॉर्ज स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। परेड में सीआईएसफ बीएनपी को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय, जिला होम गार्ड को तृतीय पुरस्कार मिला। शस्त्र रहित परेड में केपी कॉलेज को प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय को दूसरा स्थान, महारानी चिमनाबाई स्कूल को तृतीय स्थान मिला। मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई गई। झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय, उद्यानिकी विभाग को झांकी तृतीय पुरस्कार मिला। मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस पर जिले में विकासखण्ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों२ारिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में शासन की योजना और नागरिकों के हित में संसद द्वारा पारित किये गये तीन नये कानून संबंधी जानकारी पर केंद्रीत प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
महिदपुर । गणतंत्र दिवस को प्रात: एमपीएस ग्रुप की संस्था एम पी एस एकेडमी सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवम महिदपुर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन हुआ उसके पश्चात झंडावंदन करते हुए सलामी दी। एमपीएस एकेडमी में प्राचार्य सपना जैन एवं महिदपुर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य आरसी मिश्रा ने झंडावंदन किया ।तत्पश्चात सांस्कृतिक एवम राष्ट्रीय कार्यक्रम हुए जिसमे समूह नृत्य , नाटक , गीत , भाषण आदि शामिल थे।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चो द्वारा राम – सीता के रूप में नृत्य करना रहा। बच्चो द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य करने का अलग ही उत्साह रहा।कार्यक्रम में एजुकेशनवेल सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष छजलानी एवम समिति के संदीप चोपड़ा ,अभिषेक छजलानी, मोहम्मद हुसैन नागोरी के साथ सैकड़ों अभिभावक आदि मौजूद रहे । संचालन मोनिका सिसोदिया ने किया एवम आभार प्रवीण कुमावत ने माना।कार्यक्रम के पश्चात उत्सव मिठाई का वितरण किया गया।सम्पूर्ण नगर के विद्यालय द्वारा प्रात: प्रभात फेरी निकली और अंत में स्थानीय मंडी कमेटी के विशाल प्रांगण में एक सार्वजनिक समारोह में सभी विद्यालय की प्रतिनिधि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय प्रस्तुति का मंचन हजारों विद्यार्थियों,गणमान्य और दर्शकों के समक्ष हुआ। एम पी एस प्री स्कूल के किड्स ग्रुप के विद्यार्थियों की भावुक अभिव्यक्ति ने सबको आकर्षित किया और एम पी एस एकेडमी की प्रस्तुति सराहना का केंद्र रही।
बड़नगर। विद्याजंलि इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों की धुन पर मनमोहक आर्केस्ट्रा प्रस्तुत की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा विद्यार्थियों ने वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया । इस अवसर पर किला प्रांगण पर विद्यालय के गौरवान्ति विद्यार्थियों जिसमें सीबीएसई हाईस्कूल व हायरसकेण्डरी परीक्षा 2023 में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व राज्य स्तर पर चयनित खिलाडियों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन मनोज संगतानी ने अपने उद्बोधन में बताया कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है, किसी भी संस्था को आगे बढ़ाने में हर एक व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। विद्यालय के पितृ पुरुष साजनदास संगतानी एवं संस्था प्राचार्या इंदु पंजाबी ने सभी विद्यार्थियों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तर पर चयन होने पर किया सम्मानित – इन्स्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में तहसील से विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल से सात्विक बाहेती व वृंदा पंवार का राज्य स्तर पर चयनहोने पर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा द्वारा दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
खिलचीपुर
श्री गिरिश दहायत कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया की शासकीय माध्यमिक विद्यालय रवि शंकर नगर कॉलोनी मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। संस्था में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन एवं लड्डू वितरण किए गए। संस्था की प्रमुख कविता वर्मा ने सभी देशवासियों एवं बच्चों पालकों,समस्त स्टाफ, उपस्थित गणमान्य नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।