बाइक पर सवार पूर्व संरपच पर चढ़ा टैंकर, मौत

उज्जैन। सड़कों पर मौत बनकर दौड़ लगा रही है। गुरुवार को 2 मार्गो पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद देर रात देवासरोड पर बाइक सवार पूर्व सरपंच पर भी टैंकर चढ़ गया। शुक्रवार सुबह पूर्व सरपंच का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

Author: Dainik Awantika