हिरासत में कारों के कांच फोड़कर बेग उड़ाने वाले 2 बदमाश -पूर्व में हुई वारदात का मिला सुराग, आज होगा खुलासा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मंगलनाथ मंदिर के बाहर खड़ी कार का कांच फोड़कर बेग चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बदमाशों से पूछताछ कर बेग में रखे आभूषण बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि बदमाशों से एक माह पहले हुई वारदात का सुराग भी मिला है। आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। मुंबई का परिवार मंगलवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आया था। महाकाल दर्शन के बाद शाम को परिवार मंगलनाथ मंदिर पहुंचा था। कार मंदिर के बाहर खड़ी करने के बाद सभी दर्शन के लिये चले गये। कुछ देर बाद वापस लौटे तो कार का साइड कांच फूटा था। उसमें रखा लेडिस बेग गायब था। जिसमें सोने का पेेंडल, कान के टॉप्स, घड़ी और नगद रूपये रखे थे। बदमाशों द्वारा की गई वारदात की खबर परिवार ने लोगों की मदद से चिमनगंज थाना पुलिस से की और परिवार की रिया सिंह ने शिकायती आवेदन देकर वारदात का उल्लेख किया। पुलिस ने तत्काल ही बदमाशों का पता लगाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये, जिसमें 2 संदिग्ध दिखाई दिये। जिनकी पहचान करने पर सामने आया कि गांधीनगर के रहने वाले धीरज और विशाल राजपूत है। दोनों की तलाश कर बुधवार शाम हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। बताया जा रहा है कि दोनों से वारदात का सुराग मिल गया है। पुलिस चोरी किया बेग बरामद करने का प्रयास कर रही है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आ रहे है। सूत्रों की माने तो धीरज पूर्व में जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात में शामिल रह चुका है। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि दोनों बदमाशों ने 11 फरवरी को भोपाल से आये मीडियाकर्मी की कार का कांच फोड़कर भी 2 बेग चोरी किये थे। जिसका पता भी पुलिस द्वारा लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वाहनों के कांच फोड़कर बेग चोरी करने वाले बदमाशों के चिमनगंज पुलिस की हिरासत में आने की जानकारी मिलने पर अन्य थानों की पुलिस भी पूछताछ के लिये पहुंच रही है।