इंदौर में जर्मन कागज की पतंगों की डिमांड ज्यादा

इंदौर। मकर संक्रांति के लिए 7 करोड़ का पतंग और मांजा अब तक बिक चुका है। पैराशूट पतंग 3 सौ से 3 हजार रुपए तक मिल रही है। मकर संक्रांति पर पूरा इंदौर पतंग बाजी के लिए तैयार है। अहमदाबाद, जोधपुर, बरेली, राजकोट और जयपुर से पतंग बिकने इंदौर आई हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा डिमांड जर्मनी के कागज से गुजरात में बनी पतंग की है। इंदौर में पतंग का थोक व रिटेल कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस साल अभी तक लगभग 7 करोड़ रुपए की पतंग और मांझा बिक चुका है। वहीं आखिरी 2 दिनों में 1 करोड़ रुपए का और कारोबार होने की संभावना है।