परिवार तलाशता रहा, सुबह नदी से मिली लाश

उज्जैन। शाम को खेत पर गया वृद्ध रात तक नहीं लौटा, परिवार ने तलाश शुरूकी और लापता होने की सूचना पुलिस को दी। सुबह खेत के पास क्षिप्रा नदीकिनारे वृद्ध के जूते दिखाई दिये। डूबने की आशंका में सर्चिंग की गई। कुछदेर में शव बाहर आना सामने आया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालियादेह में रहने वाला हाकीम पिता अहमद पटेल 56 वर्ष रविवार शाम को परिजनों से खेत पर जाने का बोलकर निकाला था। ब देर रात 10 बजे तक नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने के लिये खेत परपहुंचे। हाकीम का कुछ पता नहीं चला, गांव और आसपास तलाश करने के बाद देर रात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सुबह तक इंतजार करने को कहा। लेकि नपरिजन दोबारा खेत पहुंचे और आसपास तलाश शुरू की। इस दौरान खेत से लगी नदी किनारे जूते दिखाई दिये। परिजनों ने नदी में तलाश करना शुरू किया। कुछदेर में हाकीम का शव नदी से बाहर आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गईऔर शव को जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि खेत में सिंचाई के लिये पानी की मोटर नदी में डाल रखी थी। संभवत: मोटर चालू करने के दौरान हाकीम संतुलन बिगड़ने पर नदी में जा गिरा, तैरना नहीं आने पर डूबने से मौत हुई है। वह दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज मामला जांच में लिया है। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा\गया है।