कातिल चाइना डोर, , किसी को भी नही रही छोड़–

शहरी सीमा में भटके चीतल को श्वानों ने नोचा, चाइनीज मांझे से उल्लू घायल

बुरहानपुर। शहर की सड़कों पर घूमते श्वान और प्रतिबंधित चाइना मांझे से उड़ाई जा रही पतंगें आम नागरिकों के साथ ही भटक कर शहरी सीमा में आने वाले वन्य प्राणियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। सोमवार को दोनों से जुड़ी दो घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से एक घटना में अर्वाचीन स्कूल के पास श्वानों ने घेर कर एक चीतल को बुरी तरह नोच लिया। रात्रि गश्त से लौट रहे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे श्वानों से बचाया और वन विभाग को सूचना देकर पशु चिकित्सालय भेजा, लेकिन इलाज के दौरान चीतल ने दम तोड़ दिया। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।