पहली बार नगर की बेटी मोनिका कुमरावत गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति को सलामी देगी

महिदपुर। नगर के एक सामान्य कुमरावत परिवार की बालिका मोनिका होनहार छात्रा रही है तथा अपनी माता प्रमिला कुमरावत के सहयोग से समाजसेवा के क्षेत्र मे कई सराहनीय कार्य करते हुए नगर तथा प्रदेश तक अपनी पहचान बनाई 5 बार मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर मध्यप्रदेश की संस्कृति ओर सभ्यता का भारत के अन्य राज्यों से परिचय करवाया। इनके कार्यो को देखते हुए इन्हे कई अवार्ड भी मिले। इसी में आगे बढ़ते हुए समाजसेवा से राष्ट्र सेवा करने का सौभाग्य मिला तथा सीआरपीएफ में चयनित होकर महिदपुर की पहली महिला कमांडो बननें का गौरव नगर को दिलवाया इसी कड़ी मे मोनिका की आँखों का सपना जिसके लिए इन्होने बहुत प्रयास किये ओर अपनी श्रेष्ठता ओर लगन से इन्होनें कर्तव्यपथ पर परेड करने का सपना पूरा कर लिया वो भी उस वक्त जब भारत एक सुनहरी कहानी लिखने जा रहा है नगर की पहली कमाण्ड़ो तथा नगर के इतिहास में पहली महिला बननें जा रही है वो भी तब जब इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्यपथ सिर्फ देश की बेटियों की आवाज से गूंजेगा जिसमें नगर की मोनिका भी शामिल होगी तथा परिवार, समाज तथा नगर के गौरव को बढ़ाऐंगी।