पिता-पुत्र को भेजा जेल, साथी और कबाड़ी फरार

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) ट्रक र लिये गये पिता-पुत्र को गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले से जुड़ा एक साथी और ट्रक खरीदने वाले कबाड़ी फरार हो गये है। जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगातार इंदौर और देवास में दबिश दे रही है।8 दिसंबर को क्षिप्रा विहार कालोनी से सात लाख कीमत का अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3624 चोरी हो गया था। नाग­िारी पुलिस ने ट्रक मालिक भगवतसिंह सिसौदिया की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से नाग­िारी क्षेत्र में रहने वाले समीर और उसके पुत्र जिशान को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। पूछताछ में समीर ने अपने साथी ड्रायवर महेश निवासी देवास के साथ मिलकर कर्ज चुकाने के लिये ट्रक चोरी करना कबूल किया था। जिसके बाद तीन लाख में इंदौर के खजराना में कबाड़ी वसीम और खाजू को ठिकाने लगाने बताया था। पुलिस ने ट्रक की बॉडी और इंजन बरामद कर लिया था। लेकिन समीर का साथी और दोनों कबाड़ी फरार होना सामने आये। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये पिता-पुत्र को देवास और इंदौर ले जाकर फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रिमांड अवधि खत्म होने पर दोनों पिता-पुत्र को न्यायालय में पेश किया गया। जहां केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।