हत्या की धारा 302 में बदलेगा मारपीट का मामला -घायल वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत

दैनिक अवंतिका उज्जैन। उधार रूपयों को लेकर हुई मारपीट में घायल वृद्ध की गुरूवार सुबह
मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आते ही मामला हत्या
की धारा 302 में बदल सकता है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बम्मनवाड़ा में रहने वाला रमेश पिता गब्बूलाल
जयसवाल 65 वर्ष रेलवे स्टेशन के पास होटल संचालित करता था। 28 नवबंर को
वह बापूनगर में रहने वाली मांगूबाई को उधार दिये 10 हजार रूपये  वापस
लेने पहुंचा था। मांगूबाई ने रूपयों को लेकर विवाद किया और अपने पुत्र
शांतिलाल के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने रमेश को बुरी तरह
पीटा और घायल कर दिया। रमेश को उपचार के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज
में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार-गुरूवार रात 2 बजे के लगभग मौत हो गई।
परिजन चिमनगंज थाने पहुंचे और मामले में प्रकरण दर्ज करने की बात पर
विवाद करने लगे। पुलिस ने उन्हे सम­ााने का प्रयास किया, जिसके चलते
परिजन आक्रोशित हो गये। पुलिस ने मामले में रमेश की पत्नी शारदाबाई की
शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर रखा था। मामले में पोस्टमार्टम के
बाद धारा बढ़ाने की बात कहीं गई। रात में ही पुलिस मेडिकल कॉलेज से शव
जिला अस्पताल लेकर आई और सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान मृतक के पुत्र
शुभम ने बताया कि पिता ने मांगूबाई को 6 माह पहले रूपये उधार दिये थे। वह
काफी समय से लौटाने में आनाकानी कर रही थी। मामले में टीआई आनंद तिवारी
ने बताया कि मारपीट के साथ मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आने के बाद धारा बढ़ाई जाएगी।